कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)-नवनिर्वाचित बिधायक को दी गयी बधाई


नवनिर्वाचित विधायक  को विजय होने पर दी बधाई , फूल माला पहना कर किया स्वागत।

अवनीश कुमार तिवारी

 कन्नौज। जनपद कन्नौज  पचोर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर  जनपद कासगंज के अमापुर नवनिर्वाचित विधायक हरिओम वर्मा सिढपुरा के पूर्व चेयरमैन  श्याम सुंदर गुप्ता को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। लखनऊ जाते वक्त आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पचोर गांव के सामने उनका फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक फतेहगढ़ के सदस्य अवनीश तिवारी उर्फ बबलू भैया ने अपने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर रवि राजपूत, शमशेर राजपूत , सत्येंद्र ठाकुर, ऋषि ठाकुर, राजेश कठेरिया ,राम लखन कठेरिया, दीपू तोमर ,रामनाथ पाल ,सोनी खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय