कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)-,दहेज की मांग न पूरी होने पर मां बेटी को किया बेघर
दहेज की मांग पूरी ना होने पर बहू को किया बेघर मां बेटी को नहीं मिल रहा है इंसाफ
अवनीश कुमार तिवारी
कन्नौज।हसेरन क्षेत्र के जसपुरा में दहेज की मांग पूरी ना होने पर कुछ वर्ष पहले लोगों ने अपनी बहू को घर से निकाल दिया था। काफी लोगों को समझाने के बाद पीड़िता ज्योति घर वापस आई ।किंतु शादी के कुछ दिन बाद एक बेटी को जन्म दिया ।बेटी का जन्म होने के बाद ससुराली जनों द्वारा फिर प्रताड़ित किया गया ।मजबूर होकर पीड़िता ने मुकदमा दायर किया। कुछ दिन गुजारा भत्ता देने के वाद पूना समझौता कर पीड़िता को वापस घर लाए ।इसके बाद उसको धमकाया मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी। मजबूर होकर पीड़िता अपने मायके थाना तालग्राम के अमोलार गांव अपने मायके चली गई ।इसी बीच पीड़िता के पति पंकज ने दूसरी शादी रचा ली ।यह वात जब पीड़िता को पता चली तो अपने ससुराल जसपुरा पहुंची , तो देखा सास मीरा देवी ससुर राघवेंद्र ननंद सोनी देवर दीपक सभी लोग अपने पैतृक गांव जहानगंज बरुआ ताल चले गए ।तथा पूरा मकान में ताला लगा हुआ है ।पीड़िता अपनी 9 शाल की बेटी आकांक्षा के साथ घर पर डेरा डाले है ।पीड़िता ने बताया इस संबंध में हमने सूचना चौकी हसेरन तथा थाना इंदरगढ़ में दी है। हम अब इसी घर में रहेंगे। पति ने दूसरी शादी की है ।उसके संबंध में उच्च अधिकारियों से गुहार लगाएंगे।