कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)क्रेडिट कार्ड हैकर साइबर क्रिमनल ने निकाले रुपये



क्रेडिट कार्ड हैक करसाइबर क्रिमिनल्स ने निकले रूपए।

अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज एक यूवक का  का क्रेडिट कार्ड हैक कर निकाले रुपए। मामले की जानकारी होने पर युवक ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा से मुलाकात की और कार्यवाही की गुहार लगाई सदर कोतवाली क्षेत्र केचौधरी सरायके मृत्युंजय दुबे के खाते से साइबर क्रिमनल्स ने 97 हजार 970रुपए निकाल लिए  जब उनके मोबाइल में रुपए निकालने का मैसिज आया तो वह जानकारी करने के लिए बैंक पहुंचा तो काफी प्रयास करने के बाद भी उसे जनकारी नही हो सकी जिससे परेशान यूवक ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा से और बैंक से रुपए निकाले जाने  के मामले से अवगत कराया और कार्यवाही की मांग की  युवक ने बताया कि उसके खाते से 4 मार्च को किसी ने बताया कि उसके , ले कि उसके खाते से 97 970 निकाल लिए है जो किक्रेडिट कार्ड हैककर  रूपये निकाल लिए है इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने साइबर  सेल को खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई है

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय