कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)-उपजिलाधिकारी ने चिकित्सा महकमे के किया निरीक्षण।चिकित्सक रहे नदारद
कन्नौज
उप जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग का किया औचक निरीक्षण डॉक्टर अनुपस्थिति
जनपद कन्नौज के तिर्वा में उपजिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण।
अवनीश कुमार तिवारी
निरीक्षण में प्रति दिन अनुपस्थिति मील ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व अन्य स्टाफ।
प्रसूताओं को दिये जाने वाले पुष्टाहार में भी मिली गड़बड़ी।
कागजों में होती मिली प्रसूताओं को दिए जाने वाले नाश्ते व खाने की सप्लाई।
मरीज बोले महिला डॉक्टर हमेशा रहती गायब रहतीं हैं।
उपजिलाधिकारी बोले स्वास्थ्य केंद्र में हर काम मे किया जा रहा घोटाला।
और भी स्वास्थ्य केंद्रों का करेंगे निरीक्षण
महीना की सैलरी लेकर निजी क्लीनिक पर मरीजों का करते हैं इलाज
निजी क्लीनिक पर सरकारी दवा देकर करते हैं धन उगाई
जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात।