प्रतापगढ़(प्रभाकर राय)भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा धनीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय

बिग ब्रेकिंग

*भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा धनीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय*

*देव प्रभात समाचार न्यूज़ चैनल पत्रकार प्रभाकर राय प्रतापगढ़*


मांधाता धनीपुर प्राथमिक विद्यालय में हो रहा है मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़।
समय पर नहीं पहुंचते प्रधानाध्यापक एवं उनके सहायक अध्यापक शिक्षामित्र भी नदारद रहते हैं विद्यालय से।
ऐसी स्थिति में कैसे प्राप्त कर सकेंगे गरीब मजदूर के बच्चे शिक्षा धनीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र में कई ऐसे विद्यालय हैं जहां पर यही स्थिति शिक्षा को लेकर चल रही है।


अगर सूत्रों की माने तो बीएसए अधिकारी की  मिलीभगत से प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था बदहाल हुई है।

बीएसए अधिकारी से शिकायत करने के बाद सिर्फ कार्यवाही का आश्वासन दिया जाता है किसी भी शिक्षक पर बीएससी अधिकारी ना तो कार्यवाही कर रहे हैं और ना ही किसी विद्यालय की स्वत: जांच करने जाते हैं

ऐसे में एक बड़ा सवाल क्या गरीब कमजोर मजदूर वर्ग के बच्चों को इस दौर में भी अशिक्षित रहना पड़ेगा

देखना यह है कि धनीपुर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं बीएसए अधिकारी

समय पर नहीं खुलता धनीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय गेट पर लटकता रहता है ताला बच्चे गेट के बाहर खड़े होकर करते रहते हैं अध्यापकों का इंतजार

*यह मामला मांधाता विकासखंड के धनीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय का है।*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय