सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)डीएम व सीडीओ ने किया केवटली में निर्माणाधीन खड़ंजा मार्ग का निरीक्षण

*जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे खडंजा कार्य का किया गया औचक निरीक्षण।*
देवप्रभात समाचार/अखिलेश तिवारी
           सुलतानपुर 29 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को  विकास खण्ड, धनपतगंज के ग्राम पंचायत केवटली में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे खडंजा कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खडंजा कार्य की गुणत्ता व लम्बाई, चौड़ाई की माप करायी गयी, जो सही पाया गया। खडंडजे की लम्बाई राजू के घर से राघव के घर तक 214 मीटर तथा चौड़ाई 02 मीटर है। खडंजे की कुल लागत 2 लाख 78 हजार 892 रूपये है। कार्य लगभग पूर्ण हो गया है तथा मनरेगा श्रमिकों को पारिश्रमिक का भुगतान किया जा चुका है। 

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय