कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)-तीन बच्चों की मां हुई फरार



तीन बच्चों की मां घर से हुई फरार अभी तक नहीं चला पाता


अवनीश कुमार तिवारी


जनपद कन्नौज के सौरिख थाना खडिनी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तीन बच्चों की मां घर से फरार 
पति ने बताया हमारे 3 बच्चे है एक लड़का दो लड़कियां लड़के की उम्र 7 वर्ष और लड़कियों की 5 वर्ष 2 वर्ष
महिला की सास ने बताया 11 मार्च समय लगभग 10 बजे घर से फरार हुई है
महिला के पति ने बताया हमारी मां को बैंक का हवाला देकर रफूचक्कर हो गई
पति ने बताया कुछ दिन पहले चंडीगढ़ पत्नी को साथ लेकर काम करने गए थे 
जब घर वापस आए तो घर पर फोन से बात इधर-उधर करती रहती थी
जब हम इसकी जानकारी लेते थे तो हमें मायके में फोन करती हूं 
फरार महिला दो बैंकों की पासबुक जमीनी कागज ₹10000 का कहना ₹2000 नगदी लेकर फरार हुई है
पति ने किडनैप करने का भी आरोप लगाया पत्नी के नाम 2 बीघा खेती है उसके भाई अपने नाम कराना चाहते हैं
जब इसकी सूचना खडिनी चौकी व सौरिख थाने में दी लेकिन अभी तक कोई पुलिस ने जवाब नहीं दिया
परिजन दिन पर दिन परेशान हो रहा है पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठे हुए है
सौरिख थाना पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय