कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)-तीन बच्चों की मां हुई फरार
तीन बच्चों की मां घर से हुई फरार अभी तक नहीं चला पाता
अवनीश कुमार तिवारी
जनपद कन्नौज के सौरिख थाना खडिनी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तीन बच्चों की मां घर से फरार
पति ने बताया हमारे 3 बच्चे है एक लड़का दो लड़कियां लड़के की उम्र 7 वर्ष और लड़कियों की 5 वर्ष 2 वर्ष
महिला की सास ने बताया 11 मार्च समय लगभग 10 बजे घर से फरार हुई है
महिला के पति ने बताया हमारी मां को बैंक का हवाला देकर रफूचक्कर हो गई
पति ने बताया कुछ दिन पहले चंडीगढ़ पत्नी को साथ लेकर काम करने गए थे
जब घर वापस आए तो घर पर फोन से बात इधर-उधर करती रहती थी
जब हम इसकी जानकारी लेते थे तो हमें मायके में फोन करती हूं
फरार महिला दो बैंकों की पासबुक जमीनी कागज ₹10000 का कहना ₹2000 नगदी लेकर फरार हुई है
पति ने किडनैप करने का भी आरोप लगाया पत्नी के नाम 2 बीघा खेती है उसके भाई अपने नाम कराना चाहते हैं
जब इसकी सूचना खडिनी चौकी व सौरिख थाने में दी लेकिन अभी तक कोई पुलिस ने जवाब नहीं दिया
परिजन दिन पर दिन परेशान हो रहा है पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठे हुए है