प्रतापगढ़(अंजनी तिवारी)गौ शाला में तड़प रही गायों पर प्रशासन की नही है नजर
*योगी सरकार में गौ माता पर हो रहा अत्याचार, गौशाला में भूख से तड़प कर मर रही हैं गाय*
*देव प्रभात समाचार पत्र से /अंजनी तिवारी की रिपोर्ट*
*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*
गौ रक्षा के नाम पर गौशाला बन चुका है रसूखदारो के कमाई का अड्डा।
गौशाला की हालत देखने के बाद भी शासन प्रशासन पूरी तरह से मौन आखिर कब होगी जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही।
योगी सरकार में भूख से तड़प कर मर रही है गाय चारा और पानी ना मिल पाने से कमजोर गायों को नोच नोच कर खा रहे हैं आवारा कुत्ते, जिंदा गायों को आवारा कुत्ते किस तरह नोच कर खाते हैं और गौमाता किस तरह तड़पती हैं यह दृश्य हृदय को चीर कर रख देता है।
अगर हम बात करें योगी सरकार के संरक्षण में चल रही गौशाला की तो वहां की स्थिति भी इससे अलग नहीं है बिना चारा पानी के गौशाला के अंदर तड़प तड़प कर गौ माता की जा रही है जान।
कहीं नहर में बहता हुआ मिलता है गौमाता का शव, तो कहीं आवारा कुत्तों का निवाला बन रही है गाय गौशाला में गाय के चारे के लिए जो पैसा आ रहा है उस पैसे में भी रसूखदार कर रहे हैं बंदरबांट।
गौ माता की स्थिति देखने के बाद देव प्रभात समाचार पत्र की टीम पहुंची जमीनी स्तर पर गौशाला का निरीक्षण करने सराय भीमसेन गौशाला जो मांधाता विकासखंड के अंतर्गत बरईपुर ग्राम सभा में आता है वहां की जमीनी हकीकत देखने के बाद देव प्रभात टीम के रिपोर्टरों की आंखों से आंसू नहीं बंद हो रहे थे किस तरह वहां गायों की दुर्दशा है इसकी कहानी हम बयां करते हैं
गर्भवती गाय बच्चे को जन्म देने के दौरान आवारा कुत्तों ने नोच कर खाना शुरु कर दिया वहां पर किसी के ना मौजूद होने के कारण स्थिति यह हुई की गाय को लहूलुहान कुत्तों ने कर दिया और गाय ने अपना दम तोड़ दिया गाय के पेट में बच्चा पड़ा रहा और गौ माता और गोवंश की पेट में ही मौत हो गई
वहां पर दो और गाय मरी मिली जिसे ना तो दफनाया गया था ना ही हटाया गया था गाय का शव देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे यह गाय 4 या 5 दिन पहले मरी पड़ी थी
गाय को चारा खिलाने वाले नाद को देखा गया तो गोबर से पटा मिला
बची खुची जिंदा गाय भी भूख से तड़प रही थी
गाय की इस दुर्दशा का कौन जिम्मेदार क्या प्रशासन करता है जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही देखना शेष