प्रतापगढ़(प्रभाकर राय)शार्ट सर्किट की वजह से गेहूं के फसल में लगी आग*

!! *ब्रेकिंग प्रतापगढ़* !! 

*शार्ट सर्किट की वजह से गेहूं के फसल में लगी आग*

*देव प्रभात समाचार पत्र , न्यूज़ चैनल प्रभाकर राय पत्रकार प्रतापगढ़ की रिपोर्ट*

*प्रतापगढ़/ मांधाता*

मांधाता थाना क्षेत्र के तरौल ग्राम सभा में 11,000 की सप्लाई में शार्ट सर्किट की वजह से गेहूं के फसल में लगी आग।


जिसमें लगभग 2 बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख।

आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने की कड़ी मशक्कत आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना हो रहा था मुश्किल।
लेकिन ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत करके आग पर काबू पा लिया

ग्रामीणों की मेहनत से सैकड़ों बीघे फसल और जलने से बची।

आपको बताते चलें कि मांधाता थाना क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र (फायर स्टेशन) की मांग कई वर्षों से होती चली आ रही है लेकिन अभी तक मांधाता थाना क्षेत्र में कोई भी फायर स्टेशन नहीं बना है

ऐसी स्थिति में सवाल यह उठता है कि अगर भीषण आग कहीं भी लगती है तो जब तक प्रतापगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती है तब तक आग की लपटें कितना भारी नुकसान कर सकती है

शासन प्रशासन को इस मुद्दे पर भी विचार करना चाहिए

फिलहाल तरौल ग्राम सभा में दो बीघे गेहूं की फसल जली एक बड़ी घटना ग्रामीणों के प्रयास से टली

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय