कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)-होली पर्व के पहले हुई पीस कमेटी की बैठक



होली पर्व से पूर्व थानाअध्यक्ष ने सुरक्षाकर्मियों के साथ की बैठक।

अवनीश कुमार तिवारी

कस्बा इंदरगढ़ के थाना परिसर मे पुलिस ने बैठक की। थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। आगामी हिंदू पर्व त्यौहार होली व मुस्लिम पर्व स्वेरात के संबंध मे सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की। सभी को अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। उन्होंने बैठक के दौरान बताया थाना क्षेत्र के 203 जगहों पर होलीका जलने का स्थल पर सुरक्षाकर्मियों को निगरानी करनी होगी। अपने अपने क्षेत्र मे सभी निगरानी बरतें। समस्त क्षेत्रवासी शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय