प्रतापगढ़(प्रभाकर राय) बैंक ऑफ बड़ौदा की मान्धाता में बढ़े भ्रष्टाचार से खाता धारक परेशान

*मांधाता बैंक ऑफ बड़ौदा में भ्रष्टाचार चरम पर*

*देव प्रभात समाचार पत्र से तहसील रिपोर्टर प्रभाकर राय की रिपोर्ट*

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*

सरकार की नीतियों पर सेंधमारी कर रहे हैं बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर एवं उनके कुछ दलाल साथी

प्रदेश में  बेरोजगार को कम करने के लिए जहां पर सरकार आसान तरीकों से कम ब्याज पर किसानों को ऋण मुहैया कराने के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित कर रही है

वहीं पर मांधाता बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में काफी दिन से रुके हुए बैंक मैनेजर और उनके चमचों के द्वारा लाभार्थी के  ऋण में भारी बंदरबांट का मामला सामने आ रहा है

लाभार्थी को ऋण मुहैया कराने में 20 से 25 % अंश बैंक कर्मियों एवं दलालों में बट जा रहा है ऐसी स्थिति में सवाल यह उठता है कि इतनी भारी मात्रा में रकम अगर दलाली के रूप में बैंक में बैंक के कर्मी और उनके सहयोगी अगर जप्त कर रहे हैं तो लाभार्थी किस प्रकार चुका पाएगा सरकार का दिया हुआ ऋण



देखना यह है कि शासन प्रशासन गरीबों के हित में बैंक मैनेजर के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है


कोरोना महामारी के चलते आज भी बेरोजगारी चरम पर है सरकार अलग-अलग नीतियों से गरीबों की मदद करने का प्रयास जो कर रही है उस पर डाका डाला जा रहा है

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का जो सपना भाजपा पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी देख रहे हैं ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के होते हुए क्या उत्तर प्रदेश बन पाएगा कभी उत्तम प्रदेश

गरीबों के हक के लिए शासन प्रशासन लेता है मामले को संज्ञान में या खाली बस्ते में डाल दिया जाता है यह मामला देखना शेष

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय