कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)-पत्रकार उत्पीड़न को लेकर हुई बैठक
पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को लेकर पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
अवनीश कुमार तिवारी
कन्नौज। कस्बा इंदरगढ़ के स्थित राज गेस्ट हाउस मे पत्रकार एकता संघ की बैठक की गई ।जिसमें सभी पत्रकार साथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन बिस्तर की चर्चा की गई। मंडल अध्यक्ष विनीत अवस्थी ने बताया कि आए दिन पुलिस द्वारा पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी, व रामजी तिवारी के मामले में थानाध्यक्ष से सभी पत्रकार साथियों ने मुलाकात कर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने की बात कही गई। बैठक के दौरान सभी ने वार्ता कर संगठन को शिखर की ऊंचाइयों तक पहुंचाने की बात कही । संगठन के हम सब पदाधिकारी एक हैं, और एक रहेंगे। पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे । संगठन का हर एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विनीत अवस्थी, जिलाध्यक्ष दर्शन राजपूत, जिला संगठन मंत्री अजय राजपूत, सुमित मिश्रा, कोषाध्यक्ष अभय दीक्षित, अभिषेक तोमर, ओमकार कठेरिया,सुनील कुमार, आदेश राजपूत ,शिवा पटेल, रामजी तिवारी, जिला सहसचिव अवनीश कुमार तिवारी, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।