कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)सप्त दिवसीय ज्ञान यज्ञ मे हवन पूजन का कार्यक्रम , हवन कुंड में आहुति देते भक्त
सप्त दिवसीय ज्ञान यज्ञ मे हवन पूजन का कार्यक्रम , हवन कुंड में आहुति देते भक्त
अवनीश कुमार तिवारी
इंदरगढ़ क्षेत्र में चल रही श्रीमद् भागवत सप्त दिवसीय ज्ञान यज्ञ मे हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें गांव की किशोरियों महिलाओं और बुजुर्ग सहित युवाओं ने भाग लिया। हवन कुंड में बैठकर वैदिक मंत्रोच्चारण कर आहुति दी गई। साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के साथ में दिन हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। विश्राम दिवस से पूर्व हवन पूजन में गांव के समस्त लोगों ने भाग लिया।