अयोध्या धाम(देवप्रभात समाचार)भजन करने की कोई उम्र नही होती-गजानंद जी महाराज
*भजन करने की कोई उम्र नहीं होती- गजानंद जी महाराज*
*सभी भक्त कथा सुनकर हुए भावविभोर*
*अयोध्या* अयोध्या के कोछा बाजार में चल रही भागवत कथा के अंतर्गत अयोध्या से पधारे हुए परम पूज्य पं. गजानंद शास्त्री जी महाराज ने बताया की भजन करने की कोई उम्र नहीं होती ध्रुव जी महाराज अपनी छोटी माता की प्रताड़ना से 5 वर्ष की आयु में ही भजन करने के लिए चले गए और उस छोटी आयु में भगवान को प्राप्त कर लिया इसलिए हमें भी चाहिए कि हम उम्र का इंतजार ना करें और अपने बच्चों को यह शिक्षा दें, कि विद्या अध्ययन के साथ-साथ भागवत भजन में भी मन लगाएं,