धनपतगंज(सुल्तानपुर)बाप बेटी की लड़ाई में बीच बचाव करने पहुंची मां की ह्रदयाघात से हुई मौत
बाप बेटी की लड़ाई में बीच बचाव करने पहुंची मां की ह्रदयाघात से हुई मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा
देवप्रभात समाचार/प्रदीप पांडेय
धनपतगंज।थाना धनपतगंज अंतर्गत पाली गांव में आधी रात के बाद झगड़ रहे बाप बेटी को समझाने पहुंची बूढी मां की तबियत अचानक खराब हो गयी।जब तक लोग कुछ समझते उसकी मौत हो गयी।मौके पर पहुंची धनपतगंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
घटना के अनुसार मंगलवार को पाली गांव निवासी चौकीदार सतीश व उसकी बेटी प्रियंका में विवाद होने लगा।इसी बीच बिबाद में बीच बचाव करने चौकीदार की माँ शिव पति पत्नी जवाहर(पूर्व प्रधान)पहुंची।बिबाद शांत होने के बाद शिवपति(65)कि तबियत अचानक खराब हो गयी।परिजनों के मुताबिक उन्हें बीपी व हार्ट की समस्या पहले से थी ।जिसके चलते मंगलवार की रात्रि 12.15पर उनकी मौत हो गयी।इसी बीच गांव के किसी ब्यक्ति ने सूचना डायल112 को दी।सूचना पर पहुंचे धनपतगंज थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि बृद्धा की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है फिर भी सूचना के बाद शव को पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।