कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)महंगाई की मार बढ़ते डीजल के दामों से हल बैल से खेती करना किया प्रारंभ
कन्नौज
महंगाई की मार बढ़ते डीजल के दामों से हल बैल से खेती करना किया प्रारंभ
अवनीश कुमार तिवारी
इंदरगढ़ क्षेत्र मे कई किसानों ने हल बैल से खेती करना प्रारंभ कर दिया है। बढ़ती महंगाई डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर किसानों ने पुरानी परंपरा को फिर से बहाल कर दिया है। जुदाई के लिए ट्रैक्टरों की जगह खुद ही हल बैल की कमान सभाल ली है। खेतों में हल बैल की जोड़ी लेकर खेतों की जुताई करना शुरू कर दिया है। डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किसानों ने अपनी पुरानी पद्धत से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
क्षेत्र के विषनापुर गांव निवासी किसान प्रेम राजपूत ने खेतों में पुरानी तकनीकी व पद्धत से हल बैल से खेती करना प्रारंभ कर दिया। उन्होंने बताया किसानों ने समय की बचत के चलते ट्रैक्टर से जुताई करना शुरू कर दिया था। ट्रैक्टर की जुताई से भूमि उपजाऊ नहीं होती है। हल बैल की खेती सर्वोपरि है। हम लोग पुरानी पद्धत को भूलते जा रहे हैं। बढ़ती महंगाई की मार के चलते डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है। किसान प्रेम राजपूत ने बताया इस समय मूंगफली की फसल बोई जा रही है। हमने खेत की जुताई कर मूंगफली करेंगे।
वही किसानों का कहना है कि अगर हल बैल की खेती की जाए तो खेत में बीज सही रहता है और फसल भी अच्छी रहती है।