कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)छिबरामऊ में किराना स्टोर में लगी आग से लाखों का नुकसान
छिबरामऊ में किराना स्टोर में लगी भीषण आग लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख।
रिपोर्ट अवनीश कुमार तिवारी ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
कन्नाौज। छिबरामऊ तीन मंजिला किराना स्टोर की इमारत में लगी भीषण आग। स्टोर बन्द होने के चलते आग लगने का कारण नही आया सामने। शार्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका। आग की बड़ी बड़ी लपटों में जल रही 3 मंज़िला इमारत। भीषण आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, पड़ोसियों ने खाली किये अपने घर। लगातार बढ़ रही आग से पड़ोसियों में दहशत। एक घण्टे से आग बुझाने में जुटी फायरब्रिगेड। आग से लाखों का किराने का माल जलकर हुआ राख। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पीपल चौराहे के पास स्थित मनोहर लाल गुप्ता के किराना स्टोर में लगी है आग।