पीलीभीत(बेद प्रकाश वर्मा)बन बिभाग से सांठगांठ कर प्रधान पुत्र ने काटे ग्राम समाज के शीशम के पेड़

*वन विभाग की मिलीभगत से प्रधान पुत्र ने ग्राम समाज के शीशम के पेड़ काटे* 

देव प्रभात समाचार / वेद प्रकाश वर्मा

पीलीभीत के बरखेडा थाना क्षेत्र के गांव डडिया भगत के राजेश उर्फ पप्पू पुत्र अनोखेलाल,रामपाल उर्फ पप्पू पुत्र रामभरोसे ने सांसद बरूण गांधी को एक प्रर्थनापत्र दिया जिसमें गांव के ही ओमदेव पुत्र भगवान दास ,एवं शिवम् पुत्र रामपाल पर आरोप लगाया कि उक्त लोग वनविभाग की लकडी 3 शीशम के पेड व 3 यूके लिपटिस के पेड चोरी करके काट लिए इसी सम्बन्ध में पीलीभीत सांसद वरूण गांधी को शिकायत पत्र दिया  वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से डडिया भगत के प्रधान पुत्र ओम देव ने ग्राम समाज की शीशम की लकड़ी को काटकर अपने घर पर ही रख लिया जिसमें गांव के ही कुछ लोगों ने सांसद वरुण गांधी को शिकायत दी शिकायत के बाद वन विभाग के कर्मचारी प्रधान पुत्र ओमदेव के घर जांच करने गए तो उन्हें दो शीशम की लकड़ी के बूटे बरामद हुए लेकिन प्रधान पुत्र ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया परंतु वन विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से डडिया भगत के प्रधान पुत्र ओमदेव को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं क्योंकि वन विभाग के कर्मचारियों ने लकड़ी को बरामद भी किया परंतु ना ही ओमदेव के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नही करी और ना ही लकड़ी को वहां से उठाया गया  अब क्या उक्त लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही होगी या नहीं

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय