कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)ईश्वर के स्मरण मात्र से होता है पापों का नाश-आचार्य श्री सुनोराम द्विवेदी।


ईश्वर के स्मरण मात्र से होता है पापों का नाश-आचार्य श्री सुनोराम द्विवेदी।


अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज। जलालावाद क्षेत्र के गांव नदसिया स्थित संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज के मन्दिर पर चल रही सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा महा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस पर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं रुक्मिणी हरण की मार्मिक कथा का संगीतमयी वर्णन किया गया। पांण्डाल में मौजूद भक्त भगवान की पावन कथाओं का रसास्वादन कर भाव विभोर दिखे। आचार्यश्री ने बताया कि परमात्मा और जीव के मिलन का एक मात्र सहज समीकरण प्रेम है। प्रेम के द्वारा भगवान को हर हाल में प्राप्त किया जा सकता है । साथ ही पृथ्वी पर जव जव अत्याचार बढ़ता है तब भगवान को अपने भक्तों की रक्षा के लिये अबतार लेना पड़ता है ।तो बही आगे के प्रसंग में आचार्य ने भागवत कथा के आधार पर भगवान श्री कृष्ण और रुक्मिणी के मिलन पर श्रोताओं को अपनी संगीत मयी वाणी से रसपान कराया ।साथ ही कहा कि प्रेम वह सूत्र है  , जिसके आगे बडे से बडा ज्ञानी और ज्ञान भी बिवस हो जाता है। इस दौरान कार्यक्रम के व्यावस्थापक डा० रामपाल द्विवेदी,अम्बिकेश शुक्ला,रामकुमार दुवे,पुष्पेन्द्र चौहान, बैजनाथ सिंह चौहान,संजय द्विवेदी,समेत कई लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय