कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)पानी टंकी की मोटर खराब, आम जनता को हुई पानी की किल्लत।

कन्नौज

पानी टंकी की मोटर खराब, आम जनता को हुई पानी की किल्लत।

अवनीश कुमार तिवारी

समधन । नगर पंचायत समधन नगर में बरसों पुरानी बनी जल निगम की इकलौती पानी की टंकी से पूरे नगर में पानी सप्लाई दिया जाता है। पिछले करीब 25 दिनों से पानी सप्लाई ना मिलने से आम जनता को पानी की भारी किल्लत नगर में पाने के लिए लोग त्राहि-त्राहि आपको बताते चलें गर्मी महा शुरू हो चुका है और इस मौसम में पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है। काफी दिनों से चली आ रही इस समस्या से नगर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पानी टंकी पर तैनात रावेन्द्र कुमार (बाबू) से जब हमारे संवाददाता ने फोन से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि मोटर पकने की समस्या हमारे यहां आए दिन बनी रहती है और पुरानी मोटर होने के कारण आए दिन मोटर फूट जाती है इस समस्या के संबंध में जब हमने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि नगर से कनेक्शन धारकों से वसूली करके फुकी मोटर की व्यवस्था सही कराओ नगर तमाम कनेक्शन धारकों ने बताया कि हम लोग समय से पानी बिल जमा कर चुके हैं। नगर के तमाम मुस्लिम लोगों का कहना है कि एक तरफ गर्मी शुरू हो चुकी है वहीं कुछ दिनों बाद रमजान उल मुबारक का महीना शुरू होने वाला है हम लोगों को पानी की अधिक जरूरत पड़ती है अगर समय को ध्यान में रखते हुए जल निगम विभाग के कर्मचारी अधिकारी इस समस्या का समाधान करने के लिए  मांग उठाई गई है अगर इस समस्या का समाधान जल्द न हुआ तो नगर के कनेक्शन धारक पानी टंकी पर जाकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय