कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)नदी में नहाते समय पानी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत मचा कोहराम।
नदी में नहाते समय पानी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत मचा कोहराम।
अवनीश कुमार तिवारी
तिर्वा । क्षेत्र मे नदी में नहाते समय बालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोग आनन-फानन में नदी पहुंचे तो देखा नदी के गड्ढे में बालक पड़ा हुआ था। जब उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 13 वर्षीय बालक सुबह नदी में नहाने के लिए गया हुआ था। नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। राज्य मंत्री असीम अरुण ने घर पहुंचकर परिवार को दी सांत्वना।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के रता पुरवा गांव निवासी प्रवीन उम्र( 13 वर्ष) पुत्र बबलू राजपूत गांव के पास ईशन नदी में नहाते समय पानी में डूबने उसकी मौत हो गई। प्रवीन अपने साथियों के साथ ईशन नदी नहाने गया था। नदी में नहाते नहाते गहरे पानी के गड्ढे में चला गया। जिसमें वह डूब गया। पानी में डूबते ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। साथियों ने पानी में डूबने की सूचना उसके घर में दी। सूचना घर परिवार के लोगों को लगी , तो घर में कोहराम मच गया। घर के लोग आनन-फानन में नदी पहुंचे । गड्ढे में बालक को देख उनके होश उड़ गए। बच्चे को पानी से बाहर निकाला घर ले आए। पानी में डूबने से 13 वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पिता बबलू राजपूत ने बताया प्रवीण तीन भाइयों बहनों में तीसरे नंबर का था। सुबह बच्चों के साथ नदी नहाने गया था। नदी नहाते समय गहरे गड्ढे मे फस जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।