अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)मिल्कीपुर में ड्रीम बुलियन कंपनी की डायरेक्टर गिरफ्तार... ▪️2 वर्षों से चल रही थी फरार, निवेशकों के करोड़ों डकारे➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मिल्कीपुर में ड्रीम बुलियन कंपनी की डायरेक्टर गिरफ्तार...
 ▪️2 वर्षों से चल रही थी फरार, निवेशकों के करोड़ों डकारे
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या के मिल्कीपुर अंतर्गत दो वर्षों से फरार चल रही ड्रीम बुलियन/ एलबीआर वाई कंपनी की डायरेक्टर गीता अग्रहरि पत्नी लालचंद अग्रहरि निवासी लोहंगी धनपतगंज सुल्तानपुर को कुमारगंज पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के गोकुला डबल नहर के पास से गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय। लोगों का रूपया जमा कराने वाली डायरेक्टर गीता अग्रहरि के खिलाफ कुमारगंज थाने में वर्ष 2020 से वर्ष 2021 तक दर्ज किए गए अपराधिक धाराओं में 4 मुकदमे।
      कुमारगंज थाना क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में फ्राड पोंजी ड्रीम बुलियन /एल बी आर वाई म्युचल बेनिफिट निधि लिमिटेड कंपनी बनाकर लोगों का रुपया जमा कराने वाली कंपनी क्षेत्रवासी लोगों का धन दोगुना करने का झांसा देकर निवेश करने के उपरांत फरार हो गई।
      निवेशकों की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के एमडी समेत डायरेक्टरों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 131/20 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 504 ,506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज करने के पश्चात कंपनी के एमडी अंकित अग्रहरि व सर्वेश अग्रहरि को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी थी, वही कंपनी की डायरेक्टर गीता देवी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रही थी ।
     पुलिस मुखबिर की सूचना के अनुसार गीता देवी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही थी। आज मुखबिर ने कुमारगंज पुलिस को सूचना दिया कि फ्राड पोंजी कंपनी एल बी आर वाई के डायरेक्टर थाना क्षेत्र के गोकुला डबल नहर के पास खड़ी होकर किसी के आने का इंतजार कर रही है।
      सूचना मिलते ही पुलिस ने गोकुला डबल नहर के पास से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि गीता देवी के खिलाफ कुमारगंज थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। एक मुकदमा कोतवाली नगर में भी दर्ज है। 2 वर्षों से फरार चल रही थी, आज पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय