कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)इंदरगढ़ मे अवैध शराब पर चला अभियान , छापामारी कर करीब 250 लीटर लहन किया नष्ट।
कन्नौज
इंदरगढ़ मे अवैध शराब पर चला अभियान , छापामारी कर करीब 250 लीटर लहन किया नष्ट।
अवनीश कुमार तिवारी
इंदरगढ़ के जगतापुर गांव मे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर छापामारी की गई।गांव के गिहार बस्ती मे पुलिस ने छापामारी के दौरान करीब 250 लीटर लहन नष्ट किया। पुलिस को आता देख गांव में अफरा-तफरी मच गई ,मौके से लोग फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी।