कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)दर दर भटक रहा पीड़ित परिवार नही मिल रहा न्याय मीडिया से लगाई न्याय की गुहार।

कन्नौज





दर दर भटक रहा पीड़ित परिवार नही मिल रहा न्याय मीडिया से लगाई न्याय की गुहार।

अवनीश कुमार तिवारी


छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले के शिवशंकर लाल  ने अपनी बेटी रूबी की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ दान दहेज देकर संकर उर्फ अनूप मुड़ई नवीगंज जनपद मैनपुरी में की थी शादी के कुछ समय बाद बेटी के शाहरालीजन दहेज की मांग को लेकर बहाने से मायके भेज गए जब पिता ससुराल भेजने गया तो सहुराल में बेटी के ससुर सुभाषचन्द्र  सास सरोज जेठ अनुपम गुप्ता और ननद मिलकी लोगो ने घर से भगा दिया पीड़ित पिता ने न्याय की गुहार पुलिस प्रशासन से लगाई  कोई सुनवाई नही हुई बेटी रूबी के जेठ को प्रधानी का भूत सवार है बेटी 18 माह से अपने पिता के घर बोझ बनकर रह रही है लेकिन ससुराल बाले बिना दहेज में गाडी और पैसों के बेटी को घर मे रखने से मना कर रहे हैं जबकि ससुराली जनों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल रहा है फिर भी प्रशासन कोई सुनवाई नही कर रहा ससुराली जनों से पीड़ित रूबी अब करना चाहती है आत्महत्या अगर हुई कोई सुनवाई तो करेंगे आत्महत्या पीड़ित परिवार बेहद परेशान हैं परिवार ने लगाई मीडिया से न्याय की गुहार मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के तालग्राम रॉड पटेलनगर का है

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय