अमेठी(सचिन यादव)सम्मान के साथ जवान का हुआ अंतिम संस्कार

*सम्मान के साथ किया गया जवान का अंतिम संस्कार*

*अमेठी से देव प्रभात समाचार से ब्यूरो सचिन यादव की खास रिपोर्ट।*

उत्तरप्रदेश के अमेठी जनपद के कुशीताली गांव निवासी शीतला पांडेय के छोटे बेटे राजेश पांडेय 15 वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे।

वर्तमान में हरियाणा के हिसार में आर्मी सप्लाई कोर में नायक पद पर तैनात थे,जिन्हें पीलिया की गम्भीर बीमारी होने के बाद दिल्ली के  अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहाँ मंगलवार को उनकी सांसे थम गई।

 कल बुधवार की देर शाम जवान का पार्थिक शरीर गांव पहुंचा।तो कोहराम मच गया।

 सैनिक सम्मान के साथ शोक यात्रा निकाली गई,और राष्ट्रीय सम्मान के साथ अतिम संस्कार किया गया।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय