अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अयोध्या धाम से काशी के लिए हुए रवाना।
अयोध्या।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अयोध्या धाम से काशी के लिए हुए रवाना। लगभग 3 घंटे अयोध्या में रहे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू। हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि का किया दर्शन और पूजन। रामलला के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया से ट्रस्ट ने 3D वीडियो के माध्यम से राम मंदिर ट्रस्ट ने कराया रूबरू।रामलला के गर्भ ग्रह के पत्थरों पर उपराष्ट्रपति ने भी लिखा श्री राम।उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का हनुमानगढ़ी पर भी हुआ भब्य स्वागत। हनुमानगढ़ी पर मुख्य महंत गद्दी नशीन प्रेम शंकर दास ने चांदी की गदा भेंट करके किया स्वागत। 2:45 पर अयोध्या धाम से प्रेसिडेंशियल स्पेशल ट्रेन से काशी के लिए रवाना हुए उपराष्ट्रपति। रात्रि विश्राम काशी में ही करेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू। कल काशी में करेंगे दर्शन और पूजन।