कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)ग्राम वटेला में प्राइमरी स्कूल में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दलित महिलाओं को राशन देने में भेदभाव करती हैं।



ग्राम वटेला  में प्राइमरी स्कूल में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दलित  महिलाओं को  राशन देने में भेदभाव करती हैं।

अवनीश कुमार तिवारी

 इस मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की गई जिसके बाद शनिवार को सीडीपीओ पंकज यादव जांच करने पहुंचे।
 तो उसमें सरकारी रजिस्टर में कुछ फर्जी हस्ताक्षर जो कि लाभार्थियों को राशन नहीं मिला और रजिस्टर पर फर्जी हस्ताक्षर  किए  गए।
सीडीपीओ पंकज यादव ने कहा कि चुनाव के चलते 3 महीने का राशन नहीं आया
 इसलिए राशन वितरित नहीं किया गया। 
वहीं उन्होंने कहा कि रजिस्टर की जांच कर अगर कोई गलती पाई गई तो कार्यवाही होगी 

वहीं उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर 70 प्रतिशत ही राशन आता है इसलिए लाभार्थी वंचित रह जाते हैं

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय