कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी कराने के लिए किसानों की भीड़ , केवाईसी ना हो पाने से हुए हताश किया प्रदर्शन



पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी कराने के लिए किसानों की भीड़ , केवाईसी ना हो पाने से हुए हताश किया प्रदर्शन

अवनीश कुमार तिवारी

कस्बा हसेरन क्षेत्र के किसान केवाईसी को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहे है। आए दिन अपने घर से केवाईसी कराने के लिए कस्बा हसेरन आते हैं। ओटीपी ना आने से हताश होकर घर लौट जाते हैं। किसानों ने केवाईसी ना हो पाने से नाराजगी जाहिर कर प्रदर्शन किया है। ईकेवाईसी को लेकर किसान काफी चिंतित और परेशान दिखाई दे रहे हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि कराने के लिए लोग कस्बा की दुकानों  मे ईकेवाईसी कराने के लिए पहुंच रहे हैं। ईकेवाईसी की  साइड न चल पाने से पूरे दिन किसान बैठे रहते हैं। साइड भी अगर चलती है , तो मोबाइल पर मैसेज नहीं आ रहा है। ओटीपी ना आने से किसानों का बायोमेट्रिक नहीं हो पा रहा है। किसानों के सामने आए दिन समस्याएं आती रहती है। जिन किसानों का केवाईसी नहीं हुआ है  , वह काफी हताश और निराश देखे जा सकते है। प्रदर्शन करते किसान कल्लू चतुर्वेदी , विनोद चतुर्वेदी  ,इंद्रवीर , राजकुमार  ,बलबीर सिंह , गोविंद कुमार  ,अवनीश कुमार  ,बाबू  ,रामपाल सहित कई किसान उपस्थित रहे। 

ईकेवाईसी कराने के लिए पहुंचे किसान विनोद चतुर्वेदी ने बताया करीब 10 दिनों से हम चक्कर काट रहे हैं। किसान सम्मान निधि ईकेवाईसी को लेकर हम आ रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई भी नतीजा नहीं निकला है। ईकेवाईसी कराने के लिए पूरे पूरे दिन दुकानों  में बैठे रहते हैं। फिर भी केवाईसी नहीं हो पा रही है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय