सुल्तानपुर(शिवप्रकाश तिवारी)मार्डन थाना के निर्माण से फरियादियो को मिलेगी सहूलियत
पुलिस उपमहानिरीक्षक बिपिन मिश्र व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने किया उद्घाटन
बेहतर कार्यो के लिये तत्कालीन थाना प्रभारी मनोज शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित
शिव प्रकाश तिवारी
धनपतगंज।धनपतगंज में मार्डन थाना निश्चित ही अपराध रोकने में कारगर साबित होगा।मुख्यालय से सुदूर स्थापित मार्डन थाना फिरियादियो के लिये बरदान साबित हो रहा है।उक्त बातें धनपतगंज स्थित मार्डन थाना के उद्घघाटन अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बिपिन मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि कहा।
उन्होंने आगे कहा कि उक्त थाना के निर्माण से धनपतगंज के 62 गांव के लोगो को दूर नही जाना पड़ेगा।बताते चले कि साल भर पहले धनपतगंज पुलिस चौकी थाना कूरेभार के अंतर्गत थी ।ग्रामीणों की मांग पर सांसद मेनका संजय गांधी की पहल पर धनपतगंज को मार्डन थाना का दर्जा देते हुए बाराबंकी से आये तेजतर्रार उपनिरीक्षक मनोज शर्मा को धनपतगंज थाने का प्रभार दिया गया।तैनाती के बाद से स्थानीय लोगो के सहयोग से थाना प्रभारी ने मार्डन थाना का निर्माण करवाया ही नही कराया बल्कि पंचायत चुनाव,बिधान सभा चुनाव व बिधान परिषद चुनाव अपनी सूझबूझ से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया, यही नही अपनी सूझबूझ से गांव के बहुत से विवादों को लोगो के बीच जाकर सुलह समझौता से हल करवाया।हाल में उनका स्थानांतरण अयोध्या जनपद होने के बाद कूरेभार में तैनात थाना प्रभारी को धनपतगंज थाना की कमान सौपी गयी।नवागत थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही मार्डन थाना के उदघाटन का कार्यक्रम निर्धारित हुआ जिसमें बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक बिपिन मिश्रा ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के साथ पहुंचकर बैदिक रीति रिवाज से धनपतगंज के मार्डन थाना का उद्घाटन किया।तत्कालीन थाना प्रभारी मनोज शर्मा के कठिन परिश्रम व स्थानीय जनसहयोग से शुरू धनपतगंज मार्डन थाना के भव्य शुभारंभ से स्थानीय लोगो मे खुसी है।थाना निर्माण में सहयोग के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक बिपिन मिश्र ने थाना स्टाफ ,चौकीदार व सभ्रांत लोगो को सम्मानित करते हुए उनसे कानून ब्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।उस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिपुल श्रीवास्तव, सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी, सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा, ट्रेनी सीओ शिवम मिश्र,उपनिरीक्षक प्रभाकांत तिवारी,तत्कालीन थाना प्रभारी मनोज शर्मा,धनपतगंज थाना नवागत प्रभारी श्री राम पांडेय ,उत्तम सिंह,अवध कुमार सिंह,त्रिनेत्र पांडेय,राज प्रताप सिंह,बलराम मिश्र,जमुना पांडेय,अवधकुमार सिंह ,इंद्र पाल सिंह,जितेंद्र सिंह जित्तू,ओमेंद्र सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।स्थानांतरित थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने कार्यकाल के दौरान किये गए सहयोग के लिये लोगो का आभार जताया।