कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)विकासखंड हसेरन के गांव आदमपुर माखन में चौपाल का आयोजन किया गया।


 विकासखंड हसेरन के गांव आदमपुर माखन में चौपाल का आयोजन किया गया।

अवनीश कुमार तिवारी

 जिसमें सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने अपनी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों द्वारा ज्यादातर शौचालय एवं आवास की मांग की गई। ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार ने आश्वासन देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख शौचालय का लक्ष्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला है। जिन लोगों के पास शौचालय नहीं हैं , उन्हें शौचालय अवश्य दिया जाएगा और जो आवास के पात्र हैं उनको आवास भी मिलेगा। सहायक विकास अधिकारी विकासखंड हसेरन रमेश चंद्र ने ग्रामीणों से वृद्धावस्था पेंशन , विधवा पेंशन , परिवार रजिस्टर की नकल , जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी ली। उन्होंने कहा इनसे संबंधित किसी को कोई समस्या है , तो वह हम लोगों को अवगत कराएं। समस्या का समाधान तुरंत कर दिया जाएगा ।  ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिसको भी जन्म एवं मृत्यु मार पत्र बनवाने हैं। वह 21 दिन में बनवा ले। ज्यादा समय हो जाने पर इन प्रमाणपत्रों के लिए तहसील जाना पड़ेगा । जिसके यहां जन्म या मृत्यु होती है वह गांव में तैनात सहायक पंचायत को इसकी जानकारी अवश्य दे । जिससे कि आप लोगों को इन प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिए कोई असुविधा ना हो। इस मौके पर ग्राम राम भजन , शिव शरन, राम करन पाल ,  रामनारायण,  औसान सिंह, राजरानी  , विशना देवी  सहित गांव के कई लोग चौपाल में उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय