प्रतापगढ़(अंजनी कुमार तिवारी)उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार मांधाता कस्बे में बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास*
*उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार मांधाता कस्बे में बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास*
*देव प्रभात समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अंजनी तिवारी की रिपोर्ट*
*प्रतापगढ़/ मांधाता*
मांधाता sho उदयवीर सिंह की अगुवाई में मांधाता कस्बे में बलवा ड्रिल का सकुशल अभ्यास किया गया
जिसमें मांधाता कोतवाली के पुलिस बल के साथ मांधाता कस्बे का भ्रमण किया गया और उच्च अधिकारियों के निर्देशन के अनुसार हवाई फायरिंग का भी अभ्यास किया गया
इस मौके पर एसएचओ मांधाता उदयवीर सिंह, ब्रह्मदेव यस आई, विवेक यादव यस आई, बी एल पाल यस आई, सुधीर पांडे एस आई, एवं मांधाता कोतवाली के कई कांस्टेबल उपस्थित रहे।