कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)चांद का हुआ दीदार माहे रमजान शुरू , पाक सफा मस्जिद में पहुंचकर पड़ी नवाज , अल्लाह ताला से मांगी दुआएं


चांद का हुआ दीदार माहे रमजान शुरू , पाक सफा मस्जिद में पहुंचकर पड़ी नवाज , अल्लाह ताला से मांगी दुआएं

अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन। क्षेत्र के सकतपुर गांव मे चांद के दीदार के साथ रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। लोगों  ने खुशियां मना कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। रमजान में बन्दों के लिए माफी के सारे दरवाजे खोल दिए जाते हैं। गुनाह बख्श दिए जाते हैं। रोजगार के लिए फरिश्ते दिन रात मगफिरत की दुआ करते हैं ।रोजेदार अपने रब पर भरोसा कर पूरे दिन भूख और प्यास को बर्दाश्त करते हैं। अपने रब को राजी करने की कोशिश करते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। इस पवित्र महीने के रोजे हर मुसलमान पर फर्ज हैं रोजा जानबूझकर छोड़ देने वाला व्यक्ति बहुत बड़ा गुनहगार है। अज़ाब का हकदार है । रमजान उल मुबारक को 3 अशरों में बांटा गया है। पहला रहमत का दूसरा मगफ़िरत तीसरा जहन्नम से आजादी का होता है। रमजान शुरू होते ही गांव की मस्जिद में पहुंचकर लोगों ने नमाज अदा की। अल्लाह ताला से दुआएं की हम सभी खुश रहें।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय