कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)आवारा गौवंश लदे कंटेनर मे ग्रामीणों ने पकडा एक गाय की मौत, कई घायल , मौके पर पहुंचे आला अधिकारी , गायों को गौशाला में छुड़वाया

कन्नौज

आवारा गौवंश लदे कंटेनर मे ग्रामीणों ने पकडा  एक गाय की मौत, कई घायल , मौके पर पहुंचे आला अधिकारी  , गायों को गौशाला में छुड़वाया

अवनीश कुमार तिवारी

 हसेरन।इंदरगढ़ क्षेत्र के मढपुरा गांव के पास अर्जुनपुर मे ग्रामीणों ने कंटेनर में आवारा पशुओं को लदा देखा  ग्रामीणों ने कंटेनर को रोक लिया।  कंटेनर में लदे आवारा जानवर को छुड़वाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मौका पाकर कंटेनर चालक समेत आरोपी फरार हो गए। समाचार मिलते ही नायब तहसीलदार , उप जिलाधिकारी, तिर्वा क्षेत्रअधिकारी मौके पर पहुंचे । गांव के लोगों ने बताया कंटेनर मे करीब 80   गाय बंदी पड़ी थी । कंटेनर लगाकर गोवंश को भरा जा रहा था । सूचना लगती है गांव के कई लोग एकत्रित हो गए ।जिसमें एक गाय की मौके पर मौत हो गई , वहीं कई घायल है। उप जिलाधिकारी ने राकेश कुमार त्यागी ने आवारा गोवंशो को नजदीकी कलशान  गौशाला मे छुड़वाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय