कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान : वाहन स्वामियों को रोक कर ली गई तलाशी , पुलिस ने रखी अपराध व अपराधियों पर नजर


पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान : वाहन स्वामियों को रोक कर ली गई तलाशी , पुलिस ने रखी अपराध व अपराधियों पर नजर

अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन।  क्षेत्र के बिधूना हसेरन मार्ग के  कठार पुलिया पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहन स्वामियों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की बात कही। सघन चेकिंग अभियान देख वाहन स्वामियों में हड़कंप रहा। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसा।

इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष रूद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी के निर्देशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। शाम होते ही कठार पुलिया पर पहुंचकर पुलिस कर्मियो ने सघन चेकिंग चलाई । आवागमन कर रहे वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ की गई। इस मौके पर पुलिस कर्मी थाना उपनिरीक्षक दीपक चौधरी , मनोज कुमार , रवि शंकर , श्याम बाबू सहित पुलिसकर्मी मौके पर रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय