कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओं तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी की जाएगी।

कन्नौज


 भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओं तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी की जाएगी।


अवनीश कुमार तिवारी

 जी0पी0एस प्रत्येक वाहन में स्थापित किया जाए। अधिकारी शून्य सहिष्णुता के आधार पर कार्य करें। वाहनों की आर0सी0 फिटनेस एवं बीमा व अन्य प्रमाण पत्र पूर्ण रखे जाएं। कोटेदारों का प्रशिक्षण तहसीलवार कराएं। निर्धारित रुट चार्ट ब्लॉक को उपलब्ध कराए जाएं। वाहन को क्रम के आधार पर उनकी क्षमता के अनुरूप खाद्यान मुहैया कराया जाए। 
 उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओं तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू करने के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि ।
जनपद में कुल उचित दर विक्रेताओं की संख्या 653 है एवं कुल गोदामों की संख्या 06 है जिसमें कन्नौज, तिर्वा एवं सौरिख का गोदाम कल्पना पाण्डेय परिवहन ठेकेदार द्वारा एवं छिबरामऊ, जसोदा एवं गुरसहायगज का गोदाम अशोक कुमार गुप्ता परिवहन ठेकेदार द्वारा संचालित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कुल एफ०सी०आई० गोदामों की संख्या जहां से उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा की संख्या 04 है जिसमें एफ०सी०आई० छिराऊ कनौज, एफ०सी०आई० खिम्शेपुर फर्रुखाबाद, एफ०सी०आई०- खडनी, कन्नौज, एफ०सी०आई०- निसाई, फर्रुखाबाद नामित हैं। बैठक में बताया गया कि जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं के रूट चार्ट तैयार किये जा चुके है। चार एफ०सी०आई० गोदामों से समस्त उचित दर दुकानों का रूट क्रियेशन का कार्य किया जा चुका है जिसपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित रुट चार्ट को ब्लॉक को  उपलब्ध कराते हुए रुट पर भारी वाहनों के संचालन हेतु उपयोगिता सुनिश्चित कर लिए जाने के निर्देश दिए एवं जिन 26 उचित दर विक्रेताओ को जहां पर भारी वाहन जाना संभव नहीं है, उन उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित कर दिया जाए कि अपनी दुकान ऐसी जगह स्थापित करें जहां भारी वाहन का आवागमन संभव हो जिसके चलते 16 उचित दर विक्रेताओं ने अपनी दुकान का चौहददी का परिवर्तन कर लिया गया है। प्रेषक प्रभारी के रूप में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की तैनाती की गयी है। उचित दर विक्रेताओं को उक्त व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देना और रिसीविंग ऐप डाउनलोड करा जाने एवं समस्त व्यवस्था हेतु सभी कोटेदारों का प्रशिक्षण तहसीलवार आयोजित किया जाए। उन्होंने उपस्थित ठेकेदारों द्वारा वाहनों का विवरण उपलब्ध कराये जाने एवं वाहनों की क्रियाशीलता हेतु वाहन की आर0सी0, फिटनेस एवं बीमा व अन्य प्रमाण पत्र पूर्ण रखे जाएं एफ०सी०आई० गोदामों द्वारा समय से खाद्यान्न की निकासी सुनिश्चित कराई जाए।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु वर्तमान में प्रभावी 02 स्तरीय परिवहन हैंडलिंग नीति से खाद्यान्न के ब्लॉक गोदामों से कम तौल कर प्राप्त होने, डायवर्जन व कालाबाजारी की शिकायत प्राप्त होने एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 में निहित मूल भावना का अनुपालन सुनिश्चित नहीं हो पाने के कारण वर्तमान नीति को पुनरीक्षित करने की आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है, जिससे हर पात्र लाभार्थी को भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे सब्सिडाइज्ड खाद्यान्न को भारतीय खाद्य निगम के डिपो से उठान कर सीधे उचित दर दुकान तक प्रभावी एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य से 02 स्तरीय परिवहन एवं हेडलिंग नीति को तैयार किया गया है।
 श्री मिश्र ने बताया कि प्रत्येक दुकान तक खाद्यान्न डिलीवरी निर्धारित समय में की जायेगी यदि किन्ही कारणों से ट्रक द्वारा निर्धारित राशन विक्रेता तक खाद्यान्न पहुंचने में देरी होती है तो परिवहन ठेकेदार इसकी स्पष्ट सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए तथा देरी से पहुंचने का स्पष्ट कारण भी उल्लिखित करेंगे। यदि विलम्ब अप्रत्याशित है तथा खाद्यान्न की मात्रा में कोई कमी परिलक्षित होती है तो इसकी भरपाई सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा की जायेगी, ताकि वितरण में अनुशासन बना रहे तथा खाद्यान्न की कालाबाजारी प्रभावी रूप से रोकी जा सके। इस निर्धारित शर्त को अनिवार्य रूप से टेण्डर की शर्तों में सम्मिलित किया जायेगा। यदि कोई परिवहन ठेकेदार खाद्यान्न की कालाबाजारी में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही जिला खाद्य विपणन अधिकारी जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा की जायेगी।  उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति के संज्ञान में आने पर खाद्यान्न की कालाबाजारी में लिप्त परिवहन ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर सकेंगे।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी समस्त पूर्ति निरीक्षक व अन्य संबंधित ठेकेदार व अन्य अधिकारी  कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय