कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)अवैध कब्जेदारों पर चलेगा बुलडोजर।

कन्नौज

अवैध कब्जेदारों पर चलेगा बुलडोजर।

अवनीश कुमार तिवारी

अभियान चलाकर अवैध कब्जेदारों पर चलेगा बुलडोजर। अवैध कब्जेदारों को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता सहित सुनिश्चित किया जाए ।अधिकारी स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। लापरवाही किसी भी दशा में छम्य नहीं होगी द्य गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने तहसील तिर्वा के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, चकबंदी, पुलिस, अवैध कब्जा आदि विभागों से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को दिए ! उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वयं समाधान दिवस में होने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार अधिकारी मौके पर जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने समाधान दिवस के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए एवं प्रकरण को एक बार में ही स्वयं निगरानी कर निस्तारित करें, जिससे जनता को तकलीफ न हो।

जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता रामप्रकाश पुत्र कृपाशंकर द्वारा ग्राम हमीरपुर  तिर्वा में भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत पर उन्होंने उप जिलाधिकारी तिर्वा को जांच टीम बनाकर ,प्रकरण की पूर्ण जांच आख्या 1 सप्ताह में प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजू पुत्र प्रेमचंद्र निवासी आगोस इंदरगढ़ की आराजी पर जबरदस्ती हो रहे कब्जे की शिकायत पर उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे प्रकरण में तत्काल एसओ एव तहसीलदार की सयुक्त रूप से टीम गठित कर अवैध कब्जा हटवाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसी क्रम में उन्होंने आवास, चकबंदी, अवैध कब्जे हटाये जाने से संबंधित प्रकरणों, निर्माण कार्य में कमी, आदि संबंधित प्रकरणों के सम्बंध में शिकायतें सुनी व नियमानुसार संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
    
    इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा ने भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, कृषि, पूर्ति, समाज  कल्याण, चकबंदी, स्वास्थ्य  आदि विभागों से संबंधित कुल 61 शिकायतें प्राप्त हुयीं तथा 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तिर्वा, तहसीलदार तिर्वा, परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी,उप निदेशक कृषि,जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय