भाजपा नेता कल्लू बेग बहेरी का हुआ आकस्मिक निधन
धनपतगंज ।भाजपा पीपर गांव मंडल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष का बीती रात हृदय गति से हुआ निधन । क्षेत्र में शोक की लहर ।भाजपाइयों ने घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि।
शुक्रवार की रात पड़रे गांव के पूरे बहेरी निवासी रफीक उर्फ कल्लू बेग की तबियत शुक्रवार को दिन मे ख़राब हो गई। परिजन उनको नजदीक के अस्पताल ले गए जहां इलाज के बाद उनको घर भेज दिया गया लेकिन देर रात पुनः तबीयत खराब हुई जब तक परिजन अस्पताल ले जाने की तैयारी करते तब घर पर ही हृदय गति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गई। मौत से परिवार में कुहराम मच गया। कल्लू बेग के निधन की खबर मिलते ही भाजपाइयो में शोक की लहर दौड़ गयी। भाजपा के श्रम प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बलराम मिश्र, अवधेश त्यागी अधिवक्ता राजेंद्र पांडे ,वीरेंद्र कुमार चतुर्वेदी, शिवराम पांडे, राज बहादुर पांडे ,रवि शुक्ला