अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)*डी.आर.एम. पब्लिक स्कूल की नई बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन*
*डी.आर.एम. पब्लिक स्कूल की नई बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन*
*रिपोर्ट - सन्दीप श्रीवास्तव व्यूरो अयोध्या*
अयोध्या नगर के गंजा में स्थित डीआरएम पब्लिक स्कूल की नई बिल्डिंग का हुआ भव्य उद्घाटन l विद्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि संभागीय खाद्य नियंत्रक अयोध्या मंडल श्री सत्येंद्र नाथ पांडे एवं विशिष्ट अतिथि राधेश्याम गुप्ता संभागीय लेखा अधिकारी अयोध्या एवं अजीत प्रताप सिंह डिप्टी आरएमओ अयोध्या द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गयाl विद्यालय के प्रबंधक बद्रीनाथ तिवारी एवं प्रबंध निदेशक तुषार तिवारी द्वारा बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया गया l मुख्य अतिथि द्वाlरा कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया l विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मौजूद लोगों को मन मोह लिया l मुख्य अतिथि सत्येंद्र नाथ पांडे द्वारा हर कक्षा में प्रथम आए बच्चों को पुरस्कृत किया गया l श्री पांडे ने अपने अभिभाषण में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर तरीके की आधुनिक व्यवस्थाओं से लैस इस प्रांगण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा जिससे बच्चे भविष्य में विद्यालय के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम रोशन करेंगे l
उसी क्रम में विद्यालय प्रबंधक श्री बद्रीनाथ तिवारी ने अपने भाषण में कहा कि इस नई बिल्डिंग को बनाने का हमारा उद्देश्य बच्चों को अच्छी एवं आधुनिक शिक्षा देना है जिससे बच्चों को शहर छोड़कर बड़े शहरों में पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े एवं उन्हें हर सुविधाएं उनके निकटतम ही मिल जाए प्रबंध निदेशक तुषार तिवारी ने बताया कि हमारे विद्यालय प्रांगण में 1 नेशनल लेवल का स्विमिंग पूल भी तैयार है एवं इसी सत्र से बच्चों को स्विमिंग,हॉर्स राइडिंग,रोबोटिक्स एवं कराटे की भी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिससे कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में अव्वल रहे हो आपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन कर सकें l विद्यालय की निर्देशिका सीमा तिवारी ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
विद्यालय की प्रधानाचार्य शालिनी द्विवेदी द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी गई एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में अभिभावकों को बताया l