सुल्तानपुर(आलोक दूबे)जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की चतुर्थ अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की चतुर्थ अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 27 अप्रैल/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की चतुर्थ अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें पंचायतीराज विभाग को कूरेभार एवं मोतिगरपुर ब्लाक में तालाब साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि माह अप्रैल, 2022 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। कृषि रक्षा अधिकारी एवं मुख्य पशु पालन अधिकारी को अपनी प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------