कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर की शांति भंग की कार्यवाही
पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर की शांति भंग की कार्यवाही
अवनीश कुमार तिवारी
कन्नौज। जनपद कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र मे शांति व्यवस्था को बनाए रखने के क्रम में पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की। संदीप सिंह पुत्र जगत सिंह, धन सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम मछरैया तालग्राम कन्नौज , अंकित पुत्र गजराज प्रवेश कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी ग्राम नगला नुनार , मनोज पुत्र करोड़ी लाल कासिम पुत्र हबीब अहमद निवासी ग्राम मोहल्ला नक्का लान तालग्राम कन्नौज को गिरफ्तार कर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की।