अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-पोर्टल पत्रकार पर हमला
अयोध्या।
दबंगों ने किया एक पोर्टल के पत्रकार पर हमला। नाका स्थित कल्याण एजेंसी के सामने का है मामला। ओवर टेक को लेकर हुआ था विवाद। पहले पत्रकार के ड्राइवर को मारा पीटा। बचाने गए पत्रकार जसीम को भी डंडे से की पिटाई। दोनो के ही शरीर में आई काफी चोटें। सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर क्षेत्र की पुलिस ने तीन हमलावर क्रमशः संजय पांडेय, प्रिंस यादव व रिंकू यादव को किया गिरफ्तार। पुलिस देख अन्य 2 लोग भागने में हुए सफल। पुलिस कर रही है तलाश। पीड़ित द्वारा मुकदमा दर्ज करने हेतु कोतवाली नगर में घटना की दी गई तहरीर।