कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)रात्रि में चोरों ने एक घर मे की चोरी की घटना को दिया अंजाम।

कन्नौज

रात्रि में चोरों ने एक घर मे की चोरी की घटना को दिया अंजाम।

अवनीश कुमार तिवारी

समधन नगर के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी काजी सिराज अहमद पुत्र सरताज अहमद का मकान मोहल्ले में ही रिहुआ जानें बाली सड़क किनारे बना हुआ है। रोज़ की तरह मकान में सिराज के बड़े भाई निहाल अहमद अपने परिवार के साथ घर में सोये हुय थे रात करीब एक बजे कुछ अज्ञात चोरों ने मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों की खटपट की आवाज सुनकर जब किसी तरह निहाल जाग गए निहाल ने चिल्लाना शुरू कर दिया चोर भागने की कोशिश करते हुए बोलें अगर आवाज़ निकली तों गोली मार देंगे तुरंत मौका पाकर चोर भाग गय जब सुबह इस घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों को लगी तो सुबह घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई घटना की सूचना स्वामी द्वारा 112 पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है उसके बाद स्वामी ने कोतवाली पुलिस को चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय