कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)कन्नौज शहर के अटल आश्रय गृह में मां अन्नपूर्णा फूड बैंक का राज्य मंत्री असीम अरुण ने फीता काट किया उद्घाटन।



कन्नौज शहर के अटल आश्रय गृह में मां अन्नपूर्णा फूड बैंक का राज्य मंत्री असीम अरुण ने फीता काट किया उद्घाटन।

अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज शहर के विनोद दीक्षित चिकित्सालय परिसर में बने अटल आश्रय गृह में मां अन्नपूर्णा फूड बैंक का गुरुवार को  मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री असीम अरुण ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि आज एक बहुत बड़ी पहल हम लोग शुरु करने जा रहे हैं। उन्होने कहा कि ये बहुत ही बड़ा रोल अदा करेगी। ये एक तरह का गुप्त दान हैं। इसमें हम सभी को आगे आकर योगदान करना होगा। उन्होने कहा कि मुझे आशा है कि ये फूड बैंक पूरी तरह सफल होगा। बता दें कि फूड बैंक के माध्यम से अटल आवास गृह में रहने वाले गरीब, असहाय, निर्धन, बेसहारा लोगों को निशुल्क भोजन मुहैया कराया जाएगा। फूड बैंक का संचालन अभयुदय चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। फूड बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री, वरिष्ठ समाजसेवी विवेक नरायण मिश्र, पवन पाण्डेय सहित आमजन मानस मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय