अमेठी(सचिन यादव/राकेश पांडेय)न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जनपद अमेठी में धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाया गया व मानक के अनुरूप ध्वनि की गयी।*

*न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जनपद अमेठी में धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाया गया व मानक के अनुरूप ध्वनि की गयी।*

*देव प्रभात समाचार से ब्यूरो सचिन यादव व राकेश पांडेय की खास रिपोर्ट।*

            अमेठी= जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में जनपद के विभिन्न धर्मगुरूओं व संभ्रान्त व्यक्तियों तथा अधिकारीगण के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी की गयी । जिसमें मा0 उच्च न्यायालय के आदेश मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च पर लगे लाउडस्पीकर को हटाये जाने तथा निर्धारित ध्वनि सीमा (डेसीबल) का अनुपालन कराये जाने के संबन्ध में दिए गये निर्देश से अवगत कराते हुए लाउडस्पीकर को हटाने व ध्वनि को मानक के अनुरूप रखने की अपील की गयी । इसी क्रम में जनपद में स्थित कुल 202 मंदिर, 761 मस्जिद व 01 गुरूद्वारा में से कुल 24 मंदिर, 170 मस्जिद से लाउडस्पीकर को धर्मगुरूओं द्वारा हटाया गया तथा 169 मंदिर व 534 मस्जिद व 01 गुरूद्वारा का मानक के अनुरूप ध्वनि सीमा (डेसीबल) धर्मगुरूओं द्वारा कम किया गया साथ-साथ कुल 89 मंदिर व 432 मस्जिद के धर्मगुरूओं को मा0 न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन करने के संबन्ध में नियमानुसार नोटिस दी गयी ।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय