अमेठी(सचिन यादव/राकेश पांडेय)न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जनपद अमेठी में धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाया गया व मानक के अनुरूप ध्वनि की गयी।*
*न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जनपद अमेठी में धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाया गया व मानक के अनुरूप ध्वनि की गयी।*
*देव प्रभात समाचार से ब्यूरो सचिन यादव व राकेश पांडेय की खास रिपोर्ट।*
अमेठी= जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में जनपद के विभिन्न धर्मगुरूओं व संभ्रान्त व्यक्तियों तथा अधिकारीगण के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी की गयी । जिसमें मा0 उच्च न्यायालय के आदेश मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च पर लगे लाउडस्पीकर को हटाये जाने तथा निर्धारित ध्वनि सीमा (डेसीबल) का अनुपालन कराये जाने के संबन्ध में दिए गये निर्देश से अवगत कराते हुए लाउडस्पीकर को हटाने व ध्वनि को मानक के अनुरूप रखने की अपील की गयी । इसी क्रम में जनपद में स्थित कुल 202 मंदिर, 761 मस्जिद व 01 गुरूद्वारा में से कुल 24 मंदिर, 170 मस्जिद से लाउडस्पीकर को धर्मगुरूओं द्वारा हटाया गया तथा 169 मंदिर व 534 मस्जिद व 01 गुरूद्वारा का मानक के अनुरूप ध्वनि सीमा (डेसीबल) धर्मगुरूओं द्वारा कम किया गया साथ-साथ कुल 89 मंदिर व 432 मस्जिद के धर्मगुरूओं को मा0 न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन करने के संबन्ध में नियमानुसार नोटिस दी गयी ।