अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)क्रॉसिंग पर खुले फाटक से ट्रेन गुजरने के मामले में गेटमैन निलंबित*

, क्रॉसिंग पर खुले फाटक से ट्रेन गुजरने के मामले में गेटमैन निलंबित*

अयोध्या। लापरवाह गेटमैन निलंबित,अयोध्या कैंट से वाराणसी रेल प्रखण्ड पर गेट नंबर 112 बी रानोपाली पर गेट मैंन की गलती के कारण खुले गेट से होकर गुजरी थी यात्री गाड़ी। घटना को डीआरएम ने गंभीरता से लेते हुए गेटमैन हज़ारी लाल को किया निलंबित। खुले गेट का वीडियो हुआ था वायरल
      अयोध्या में रविवार देर रात रानोपाली क्षेत्र स्थित क्रॉसिंग पर खुले फाटक से ट्रेन गुजरने के मामले में गेटमैन पर कार्रवाई हो ही गई। एक दिन पहले तक स्थानीय अधिकारी इसे मानने से इन्कार कर रहे थे, लेकिन डीआरएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गेटमैन को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है।
       गौरतलब है कि रानोपाली के क्रॉसिंग पर ट्रेन के गुजरते समय फाटक खुला रह गया था। इस दौरान एक युवक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया था, जिसमें यह भी था कि गेट मैन हजारी लाल मौके पर सो रहा था।
       कैमरा देख उसने फाटक बंद कर दिया था। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा तक जैसे ही यह मामला पहुंचा तो उन्होंने गेट मैन को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि डीआरएम के निर्देश पर हजारी लाल को निलंबित कर दिया गया है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय