सुल्तानपुर(शिव प्रकाश तिवारी)बर्बाद सड़को की मरम्मत करेगी यूपीडा,उच्च न्यायालय ने दिया आदेश

बर्बाद सड़को की मरम्मत करेगी यूपीडा,उच्च न्यायालय ने दिया आदेश

अधिवक्ता आशुतोष सिंह की याचिका पर उच्च न्यायालय ने दिया आदेश

देवप्रभात समाचार/शिव प्रकाश तिवारी

सुल्तानपुर । जिले से होकर गुजरी  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाते समय मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंफरो के चलते जिले की अधिकांश सड़के पूर्ण रूप से गड्ढो में तब्दील हो गई  है। जिन सड़को से आवागमन में कई लोग गिरकर चोटिल व दुर्घनाग्रस्त हो चुके है । वहीं जिले के मोतिगरपुर ब्लाक के खानीपुर  गांव निवासी आसुतोष सिंह हाईकोर्ट अधिवक्ता (लखनऊ) ने पूर्वांचल एक्सप्रस्वे बनाने में अन्य सड़को को क्षति पहुचाने के बावजूद उन्हें ठीक न कराने के सम्बंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दायर की ।जिसमे कोर्ट ने यूपीडा के सीईओ को आदेश दिया कि याचिका में जिस सड़क का मुद्दा उठाया गया है उसे बनवाना सुनिश्चित किया जाएं।

यह आदेश जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय व जस्टिस सुभास विद्यार्थी की पीठ ने आसुतोष सिंह की याचिका पर पारित किया। याची का कहना था कि सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रस्वे बनाया गया है  निर्माण के दौरान कई सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसे दुरुस्त नही कराया गया। जिससे आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छतिग्रस्त सड़क को ठीक कराने को लेकर याचिका दायर की गई थी जो सुनवाई में कोर्ट ने यूपीडा  को तत्काल सड़क दुरुस्त कराने के निर्देश दिए है। जिसे क्षेत्र में खुशी और चर्चा का विषय है,और सराहनीय कार्य है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय