कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)बीमारी के चलते उपचार के दौरान मौत , मचा कोहराम ।



बीमारी के चलते उपचार के दौरान मौत , मचा कोहराम ।

अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन। क्षेत्र के देहकापुरवा गांव मे बीमारी के  चलते उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। गांव में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। 

 देहकापुरवा गांव मे बीमारी के चलते युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सुनील उम्र( 18 वर्ष )पुत्र तुलाराम  शाक्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। माता पिता बहनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक चार बहनों दो भाइयों मे दूसरे नंबर  का था । वही एक बड़ी बहन की शादी हो गई है। चार अभी नाबालिग है। युवक अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए प्राइवेट नौकरी दिल्ली में रहकर करता था। पेट में अधिक दर्द होने से करीब होली से पहले ही घर पर आया हुआ था। काफी इलाज कराने के बाद युवक ठीक नहीं हुआ। बीती रात युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

पिता तुला राम  शाक्य ने बताया लंबी बीमारी के चलते उपचार के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया। हमने किसी को सूचना नहीं दी। हम उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय