कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)पत्रकार सहायता समिति उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित कन्नौज जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह धुऑंधार ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।




पत्रकार सहायता समिति उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित कन्नौज जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह धुऑंधार ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।

अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज : पत्रकार सहायता समिति की कन्नौज जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जिला मुख्यालय जीटी रोड स्थित हिन्दूस्तान होटल के सभागार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस अधिकारी जेएन यादव व विशिष्ट अतिथि समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद दुबे मौजूद रहे।पूर्व आईपीएस अधिकारी जेएन यादव द्वारा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह धुऑंधार , महामंत्री फहीम खां, कोषाध्यक्ष प्रशान्त पाण्डेय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इसके। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह धुऑंधार ने जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शपथ समारोह संपन्न होने के बाद जिला अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को शील्ड देकर और साल पहनाकर उनका अभिवादन किया। साथ में ही निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी और प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद दुबे का भी अभिवादन किया। इसी क्रम में पूर्व आईपीएस जे एन यादव ने कहा की पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है। इसका सम्मान रखते हुए कार्य करें जिससे कि देश के चौथे स्तंभ पर किसी भी प्रकार से कोई दाग ना लगे और चौथे स्तंभ की छवि बरकरार बनी रहे।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय