कन्नौज(अवनीश कुमार तिवारी)विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही बिना चेक किए लाइन छोड़ दी सप्लाई देर रात आई आंधी से बहोसी गांव के पास खंबा टूट गया था
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही बिना चेक किए लाइन छोड़ दी सप्लाई देर रात आई आंधी से बहोसी गांव के पास खंबा टूट गया था ।
अवनीश कुमार तिवारी
जिसके चलते तालग्राम से इंदरगढ़ के बीच लगभग 139 गांवों की बिजली बाधित रही जैसे ही सुबह सप्लाई छोड़ी गई तुरंत बहोसी के पासटूटा पड़ा खंबा जिससे करंट आते ही झाड़ियों में आग लग गई पास में खड़े गेहूं देख किसानो और राहगीरों ने दौड़कर आग बुझाने का काफी प्रयास किया
मौके पर पहुंची इंदरगढ़ पुलिस ने फायर ब्रिगेड पुलिस को दी सूचना मौके पर लगी राहगीरों और किसानों की भीड़ आग बुझाने में जुट गई
कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया