पीड़िता लगा रही पुलिस के चक्कर नही मिल रहा न्याय।
अवनीश कुमार तिवारी
नशेड़ी पति ने घर का सामान बेच पत्नी से लड़ाई कर घर से फरार हुआ। कांशीराम कालोनी निवासी प्रियंका पत्नी गोलू ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका विवाह लगभग 10वर्ष पूर्व गोलू पुत्र जानकी प्रसाद के साथ हुआ था उक्त गोलू नशे का आदि है । पत्नी लगा रही पुलिस के चक्कर नही हुई कोई कार्यवाही।